
ट्रंप टैरिफ ने बढ़ाई सूरत के हीरा कारोबारियों की चिंता, कपड़ा उद्योग पर भी पड़ेगा असर
AajTak
सूरत डायमंड और टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए दुनियाभर में मशहूर है. ऐसे में अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ का असर इन दोनों उद्योगों पर पड़ता दिख रहा है. हालांकि कारोबारियों को उम्मीद है कि सरकार जल्द की नुकसान की भरपाई के लिए कोई रास्ता निकालेगी.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. ट्रंप ने पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाया और अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ बुधवार से लागू हो चुका है. इसे लेकर गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत में टेक्सटाइल और डायमंड के कारोबार से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूरत का मुख्य उद्योग टेक्सटाइल और डायमंड है, ऐसे में सबसे ज्यादा असर डायमंड उद्योग पर होने जा रहा है.
भारत का डायमंड हब है सूरत
दुनियाभर में तराशे जाने वाले 12 डायमंड में से 9 डायमंड सिर्फ सूरत में तराशे जाते हैं. अमेरिका डायमंड, जेम्स और ज्वैलरी की खरीद करने वाला बहुत बड़ा देश है. ऐसे में अमेरिका की तरफ से भारत के सामान पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ का सीधा असर इस डायमंड इंडस्ट्री पर पड़ेगा. दूसरी तरफ टेक्सटाइल इंडस्ट्री पर भी अमेरिकी टैरिफ की मार पड़ने वाली है. इस बात को सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट निखिल मद्रासी भी स्वीकार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ की मार से बेहाल भारत की 'कालीन सिटी' भदोही, 13 लाख लोगों की रोजी-रोटी पर संकट!
निखिल मद्रासी ने कहा कि अमेरिका के हीरा कारोबारियों ने राष्ट्रपति ट्रंप से अपील की है कि डायमंड पर यह टैरिफ न लगाया जाए या फिर इसकी दर को कम किया जाए. उन्होंने कहा कि हाई टैरिफ की वजह से सूरत से माल अमेरिका जाएगा ही नहीं और जाएगा भी तो उसके दाम काफी ज्यादा होंगे, ऐसे में वहां डायमंड खरीदने वाले ही नहीं बचेंगे. उन्होंने कहा कि यह समस्या भारत से ज्यादा अमेरिका के लिए बड़ी बन चुकी है.
US के साथ 12 मिलियन डॉलर का कारोबार













