
ट्रंप का एक ऐलान... भारतीय बाजार में कोहराम, इन 5 फार्मा कंपनियों के शेयर बिखरे
AajTak
ट्रंप ने फार्मा पर 100 फीसदी टैरिफ लगा दिया है, जिसका असर आज भारतीय बाजार में दिखाई दे रहा है. भारत के कई फार्मा कंपनियों के शेयर तेजी से बिखरे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार देर रात फार्मा समेत कई सेक्टर पर टैरिफ का ऐलान कर दिया.फार्मा पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया है, जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार आज दबाव में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 412.67 अंक गिरकर 80,747.01 पर है और निफ्टी 115 अंक गिरकर 24,776 पर कारोबार कर रहा है. वहीं फार्मा शेयर, जिनका अमेरिका में बड़ा एक्सपोजर है, आज बिखर गए.
ट्रंप टैरिफ के ऐलान के बाद भारत के 5 फार्मा शेयर तेजी से बिखरे हैं, जिसमें अरबिंदो, ल्यूपिन, डीआरएल, सन और बायोकॉन शामिल हैं. Arvindo Pharma आज 1.91 फीसदी गिरकर 1,076 रुपये पर कारोबार कर रहा है. Lupin शेयर में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो 1918.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
सन फार्मा के शेयर करीब 3.8 फीसदी टूटकर 1580 पर कारोबार कर रहा है. Cipla के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट आई है. Strides Pharma Science 6 फीसदी, नैट्को फॉर्मा 5 फीसदी, बॉयोकॉन 4 फीसदी, ग्लैनफार्मा 3.7%, डिविलैब 3%, IPCA लैब 2.5% और Zydus life 2 % टूटे हैं. मैनकाइंड फार्मा में भी 3.30 फीसदी की गिरावट रही.
बीएसई टॉप 30 शेयरों की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट सनफार्मा के शेयर में 3.8 फीसदी की रही. इसके बाद इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स जैसे 25 शेयर 2 फीसदी तक टूटे हैं. बाकी 5 शेयरों में तेजी है.
भारी दबाव में ये सेक्टर्स टैरिफ ऐलान के बाद आज फार्मा सेक्टर में सबसे बड़ा दबाव दिखाई दे रहा है. यह सेक्टर 1.80 फीसदी टूट चुका है. इसके अलावा, H-1B वीजा के कारण आईटी 1.30 फीसदी और हेल्थकेयर सेक्टर 1.50 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं.













