
टेलर की गलती से आइकॉनिक बन गया था 'दीवार' में अमिताभ बच्चन का लुक
AajTak
फिल्म 'दीवार' आज की डेट में एक आयकॉनिक फिल्म में शुमार की जाती है. फैन्स आज भी इसके मशहूर डायलॉग्स को याद करते हैं. साथ ही इस फिल्म का सेट शानदार नजर आया था. यह फिल्म साल 1975 में रिलीज हुई थी. इसे सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा था और निर्देशन यश चोपड़ा ने संभाला था.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जो फिल्म 'दीवार' के सेट की है. इस फोटो के साथ अमिताभ बच्चन ने फैन्स को अपनी गांठ मारकर पहनी नीली शर्ट के पीछे का एक राज बताया है. उनका कहना है कि टेलर ने सिलाई करते समय शर्ट में कुछ गलतियां कर दी थीं, जिसके कारण उन्हें गांठ मारकर इस शर्ट को पहनना पड़ा और एक नया लुक देना पड़ा. शर्ट उन्होंने काफी लंबी सिल दी थी, जिसके बाद डायरेक्टर ने गांठ मारकर पहनने के लिए कहा था. साथ ही समय भी नहीं था जो शर्ट को बदला जा सके या फिर कुछ उसमें बदलाव किए जा सकें. अमिताभ ने बताई कहानी अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "वह क्या दिन थे मेरे दोस्तों, और यह गांठ मारकर पहनी शर्ट, इसकी पीछे भी एक कहानी है. शूट का पहला दिन था. शॉट भी तैयार था. कैमरा बस रोल होने ही वाला था और देखा कि शर्ट काफी लंबी सिली हुई है, वह भी घुटने तक. डायरेक्टर ने दूसरी शर्ट का इंतजार नहीं किया या फिर इस रिप्लेस करने का भी नहीं सोचा. ऐसे में मैंने इसे गांठ मारकर छोटा किया."More Related News













