
टूट गया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 75000 के पार... अचानक आई तेजी के 'हीरो' रहे ये 10 शेयर, अडानी से अंबानी तक की धमक
AajTak
Stock Market में गुरुवार को शानदार तेजी आई और इस बीच गौतम अडानी से लेकर मुकेश अंबानी तक के शेयर तूफानी तेजी के साथ भागे. Adani Ent Share करीब 8 फीसदी तक उछल गया.
शेयर बाजार (Stock Market) में जारी सुस्ती गुरुवार को थम गई और अचानक से सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) तूफानी तेजी के साथ भागने लगे. दोनों इंडेक्स ने इतिहास रचते हुए इतिहास रच दिया. एक ओर जहां सेंसेक्स ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 1200 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 75,368 का हाई लेवल छुआ, तो वहीं निफ्टी भी 350 अंक से ज्यादा उछला और 22,948 के लेवल पर पहुंच गया. बाजार में आई इस तेजी के दौरान 10 शेयर ऐसे रहे, जो मार्केट के हीरो बनकर उभरे. इनमें गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Enterprises से लेकर रेलवे स्टॉक्स IRFC-RVNL समेत अन्य नाम शामिल हैं. इनमें से कई शेयर तो 10 फीसदी से ज्यादा उछल गए.
रॉकेट की तरह भागे ये 10 शेयर
शेयर बाजार में तेजी के बीच सबसे ज्यादा उछाल कोचिन शिपयार्ड के शेयर (Cochin Shipyard Share) में आया और दोपहर 12.30 बजे तक ये 11.25 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. इसके अलावा शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर (Shiping Corporation India Stock) 10 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. इसके अलावा रेलवे के शेयर भी रॉकेट बने नजर आए. एक ओर जहां IRFC का शेयर 8 फीसदी चढ़ा, तो वहीं RVNL Stock में भी करीब 8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. PNB Housing Finance का शेयर भी 8 फीसदी से ज्यादा उछला.
अडानी-अंबानी के स्टॉक्स भी शामिल
सबसे ज्यादा भागने वाले 10 शेयरों में शामिल अन्य कंपनियों की बात करें तो इसमें गौतम अडानी की कंपनी Adani Ent Share भी शामिल है और ये 7.50 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही Mazgaon Dock का स्टॉक 6.34 फीसदी और Bharat Dynamic का शेयर 6.14 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में भी 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली, तो अडानी पावर का शेयर 4 फीसदी की छलांग लगाते हुए ट्रेड कर रहा है.
Sensex-Nifty ने ऐसे रचा इतिहास













