
'ज्योति' एक्ट्रेस स्नेहा वाघ के पिता का कोरोना से निधन, लिखी इमोशनल पोस्ट
AajTak
टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने पिता के निधन की जानकारी एक इमोशनल पोस्ट के जरिए दी है. बता दें कि स्नेहा के पिता पिछले कुछ समय से न्यूमोनिया से जूझ रहे थे. इसके अलावा वह कोरोना की चपेट में भी आ गए थे, जिसके कारण उनकी जान गई. एक्ट्रेस ने पिता को अलविदा कहते हुए एक नोट सोशल मीडिया पर लिखा है.
कोरोनावायरस की देश में दूसरी लहर के चलते कई परिवारों ने अपने करीबी को खो दिया है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से भी एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने पिता के निधन की जानकारी एक इमोशनल पोस्ट के जरिए दी है. बता दें कि स्नेहा के पिता पिछले कुछ समय से न्यूमोनिया से जूझ रहे थे. इसके अलावा वह कोरोना की चपेट में भी आ गए थे, जिसके कारण उनकी जान गई. एक्ट्रेस ने पिता को अलविदा कहते हुए एक नोट सोशल मीडिया पर लिखा है. मालूम हो कि स्नेहा वाघ टीवी सीरियल 'चंद्रगुप्त मौर्या' और 'एक वीर की अरदास वीरा' में नजर आ चुकी हैं. स्नेहा ने लिखी यह पोस्ट स्नेहा ने लंबी-चौड़ी पोस्ट में बताया कि उनके पिता ने उन्हें मजबूत और आत्मविश्वास से भरा रहना सिखाया है. उनके पिता परिवार के लिए पहले हीरो रहेंगे. हालांकि, जिंदगी पहले की तरह नहीं होगी, लेकिन वह हमेशा परिवार के दिल में रहेंगे. स्नेहा ने लिखा, "डियर पापा, आपने अपने शब्दों से कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई है, उनका दिन बनाया है. आप बहुत पेशेन्स वाले इंसान थे, जिसका दिल बहुत खूबसूरत था. आपने हमें मजबूत रहना और आत्मविश्वास से भरा सिखाया है. आपने हमें खुद की इज्जत करना सिखाया है और सपनों को पाना भी."More Related News













