
जिस हथियार से हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या, उसी से था सलमान को मारने का प्लान, 60-70 लोगों ने रखी नजर
AajTak
पुलिस ने यह भी बताया कि सारे शूटर गोल्डी ब्रार और अनमोल बिश्नोई के ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे. ऑर्डर मिलते ही वह सभी पाकिस्तान से आए अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करके सलमान पर हमला कर देते. यह सभी शूटर पुणे, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे और गुजरात में छिपे थे.
बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई फायरिंग ने लोगों को शॉक कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की जांच कर रही नवी मुम्बई पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार हो चुके, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की. इस हत्या को भी सिद्धू मूसेवाला, की ही तरह अंजाम देने का प्लान था.
सलमान की हत्या के लिए 25 लाख की सुपारी पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार्जशीट के अनुसार बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी निकाली थी.
आरोपी पाकिस्तान से अत्याधुनिक हथियार AK 47, AK 92 और M 16 के साथ-साथ तुर्की मेड जिगाना पिस्टल भी खरीदने की तैयारी में थे. जिगाना वही हथियार है जिससे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया था. इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल कर आरोपी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान की हत्या करना चाहते थे.
सलमान की हर मूवमेंट पर थी नजर पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि सलमान खान को मारने की प्लानिंग अगस्त 2023 और अप्रैल 2024 के बीच रची गई थी. पुलिस ने यह भी बताया कि करीब 60 से 70 लोग सलमान खान की हर मूवमेंट की खबर रख रहे थे. जांच में पुलिस को पता चला कि यह सभी मुंबई में सलमान के घर, उनका पनवेल का फार्म हाउस और गोरेगांव फिल्म सिटी में सलमान की हर मूवमेंट की खबर रख रहे थे.
पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि सलमान को मारने के लिए आरोपियों ने 18 साल से कम उम्र के लड़कों को हायर किया था. पुलिस ने यह भी बताया कि सारे शूटर गोल्डी ब्रार और अनमोल बिश्नोई के ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे. ऑर्डर मिलते ही वह सभी पाकिस्तान से आए अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करके सलमान पर हमला कर देते. यह सभी शूटर पुणे, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे और गुजरात में छिपे थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










