
जिस शो में गईं वहां मचाया बवाल, कंट्रोवर्सी क्वीन हैं शिल्पा शिंदे, मजबूरी में बन रहीं अंगूरी भाभी?
AajTak
शिल्पा शिंदे जितनी एंटरटेनिंग हैं, उतकी ही बेबाक भी हैं. उन्हें अंगूरी भाभी के रोल से लाइमलाइट मिली. अब चर्चा है वो शो में फिर से लौट रही हैं. ये न्यूज सुनकर फैंस एक्साइटेड हैं. लेकिन क्या शिल्पा को फेम और अपना खोया स्टारडम पाने के लिए ये शो मजबूरी में करना पड़ रहा है? जानते हैं...
टीवी इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शिंदे को लेकर खबर है कि वो फिर से अंगूरी भाभी का रोल अदा कर सकती हैं. 'भाभीजी घर पर हैं' के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है. अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. शिल्पा ने क्लियर किया कि अगर फैंस की खातिर उन्हें फिर से अंगूरी भाभी बनना पड़े तो वो ये रोल करेंगी. शिल्पा ने इस शो को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर भी खेद जताया.
फिर से अंगूरी भाभी बनेंगी शिल्पा?
शिल्पा के स्क्रीन पर अंगूरी भाभी का रोल करने की बात कईयों को हजम नहीं हुई है. क्योंकि ये वहीं शिल्पा हैं जिन्होंने अपने करियर के पीक पर 'भाभीजी घर पर हैं' छोड़ा था. प्रोड्यूसर्स संग उनका बड़ा झगड़ा हुआ था. शिल्पा ने सेट पर मेंटल टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. ये भी कहा कि उन्हें दूसरे शोज में काम नहीं करने दिया जा रहा है. एक्ट्रेस को मनाने की काफी कोशिश हुई थी.
बात इतनी बढ़ी कि एक्ट्रेस ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन से भी पंगा ले लिया था. उन्होंने सिंटा मेंबर्स को माफिया बताया. 'भाभीजी घर पर हैं' के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ मानहानि का केस किया था. प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली ने शिल्पा पर अनप्रोफेशनल रवैया दिखाने और फीस बढ़ाने की डिमांड करने के आरोप लगाए थे.
क्या शिल्पा के पास नहीं काम?
इतना सारा ड्रामा होने के बाद अब एक्ट्रेस का उन्हीं मेकर्स संग काम करना लोगों को हैरान कर रहा है. क्योंकि शिल्पा अपने बेबाकपन के लिए जाती हैं. वो अनफिल्टर्ड हैं. अगर दोबारा बेनिफर और शिल्पा का रीयूनियन होता है, तो क्या बिना किसी पंगे के वो साथ काम कर पाएंगे, ये बड़ा सवाल होगा. इंटरनेट यूजर्स का मानना है शो में लौटना शिल्पा की मजबूरी भी हो सकती है. क्योंकि इस शो के बाद उन्हें कोई बड़ा शो और मेमोरेबल किरदार नहीं मिला है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











