
'जाहिल लोग कहते हैं मार देंगे', सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वालों पर भड़के सलीम खान
AajTak
आजतक से बात करते हुए सलीम खान ने कहा, 'इसमें बात करने वाला क्या है ये जाहिल लोग जो कहते हैं मार देंगे तब पता लगेगा न. हमें एक्स्ट्रा पुलिस प्रोटेक्शन दे दिया गया है.'
सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग हुई थी. इसके चलते उनका परिवार एकदम हिल गया था. अब इस बारे में सुपरस्टार के पिता सलीम खान ने बात की है. इंडिया टुडे/ आजतक से बात करते हुए सलीम खान ने उनके बेटे सलमान को धमकी देने वालों को 'जाहिल' बताया. उन्होंने ये भी बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खान फैमिली को एक्स्ट्रा पुलिस प्रोटेक्शन दिया है.
सलीम खान ने कही ये बात
इंडिया टुडे/आजतक से बात करते हुए सलीम खान ने कहा, 'इसमें बात करने वाला क्या है ये जाहिल लोग जो कहते हैं मार देंगे तब पता लगेगा. हमें एक्स्ट्रा पुलिस प्रोटेक्शन दे दिया गया है. उन्होंने (मुंबई पुलिस) हमें और हमारे दोस्तों को प्रोटेक्शन आश्वासन दिया है. अगर उन्होंने आज दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है इसका मतलब है कि वो कुछ बड़ा कर रहे हैं.'
सलीम खान ने ये भी बताया कि सलमान खान को उनके यूजुअल शेड्यूल पर बने रहने की हिदायत दी गई है. उन्होंने ये भी कहा कि क्योंकि ये मामला अभी पुलिस के हाथ में है तो उन्हें पब्लिक में इसपर बात करने से मना किया गया है.
मुख्यमंत्री ने दिया था आश्वासन
16 अप्रैल को सलमान खान और उनके परिवार से मुलाकात करने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे. दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं. सलमान और एकनाथ शिंदे के साथ एक्टर के पिता सलीम खान को भी देखा गया था. मुख्यमंत्री शिंदे ने सलमान खान और उनके परिवार से कुछ देर बात की. इस दौरान उन्होंने एक्टर को आश्वासन दिया था कि उन्हें और उनके परिवार की सिक्योरिटी बढ़ा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वो किसी भी तरह की अंडरवर्ल्ड की एक्टिविटी को नहीं सहेंगे. भले ही वो कोई बिश्नोई गैंग ही क्यों न हो.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











