
जब विद्या बालन ने की एक्ट्रेसेज को कॉपी करने की कोशिश, बोलीं- मैं बुद्धू लग रही थी
AajTak
इंटरव्यू में विद्या बालन ने रेड कारपेट पर साड़ी पहनने पर बात की. उन्होंने कहा, 'मेरे पास उसके लिए कोई चॉइस नहीं थी. मैं फिट नहीं हुई. मैं वैसी लड़कियों में से नहीं हूं. मैंने समझा है कि या तो मैं पूरी जिंदगी उनके जैसा होने की कोशिश कर सकती हूं या फिर मैं जैसी हूं वैसी रह सकती हूं और उम्मीद कर सकती हूं कि किसी दिन लोग बोलेंगे, 'अच्छा, ये सही है.''
विद्या बालन का ड्रेसिंग स्टाइल पूरे बॉलीवुड में सबसे अलग है. साड़ी को लेकर उनके प्यार के चर्चे हर तरफ हैं और वह कमाल के डिजाइन वाली साड़ियों को पहन जलवा बिखेर चुकी हैं. हालांकि विद्या बालन का कहना है कि उनका ड्रेसिंग स्टाइल उन्होंने जान बूझकर दूसरों से अलग नहीं रखा है. वह बस दूसरों के स्टाइल में फिट नहीं हो पाईं.More Related News













