
जब ड्रग ओवरडोज से बिगड़ी एक्ट्रेस डिमी लोवाटो की हालत, आए 3 स्ट्रोक, मुश्किल से बची जान
AajTak
हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस डिमी लोवाटो ने साल 2018 में अपने ड्रग ओवरडोज के बारे में बात की है. डिमी ने खुलासा किया कि अपने ओवरडोज एपिसोड के दौरान वह मौत के बहुत करीब थीं. साल 2018 में डिमी को उनके लॉस एंजलिस स्थित अपार्टमेंट में बेहोशी की हालत में पाया गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस डिमी लोवाटो ने साल 2018 में अपने ड्रग ओवरडोज के बारे में बात की है. डिमी ने खुलासा किया कि अपने ओवरडोज एपिसोड के दौरान वह मौत के बहुत करीब थीं. साल 2018 में डिमी को उनके लॉस एंजलिस स्थित अपार्टमेंट में बेहोशी की हालत में पाया गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इस बारे में बात करते हुए डिमी ने बताया, ''मुझे तीन स्ट्रोक आए थे. मुझे हार्ट अटैक आया था. मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा था मेरे पास जीने के लिए 5 से 10 मिनट ही और हैं.'' डिमी की जिंदगी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है, जिसमें आप उनकी जिंदगी की कहानी देखेंगे.More Related News













