
जब किरदार के लिए स्टार्स ने बदला ऐसा लुक, देखकर फैंस पहचान नहीं पाए
AajTak
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार शानदार किरदार निभाते नजर आते हैं. वे अपनी फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए हर कोशिश करते हैं. यहां तक कि वह अपने किरदार में ढलने के लिए अपना रंग रूप भी बदल लेते हैं. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, राजकुमार राव,और अन्य शामिल हैं.
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार शानदार किरदार निभाते नजर आते हैं. वे अपनी फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए हर कोशिश करते हैं. यहां तक कि वह अपने किरदार में ढलने के लिए अपना रंग रूप भी बदल लेते हैं. अपनी फिल्मों में रियल लुक देने के लिए वे अलग तरह के मेकअप का भी सहारा लेते हैं. मेकअप के बाद वे दर्शकों के सामने ऐसे नजर आते हैं कि हर कोई देखकर हैरान रह जाए. इस शानदार मेकअप को प्रोस्थेटिक मेकअप कहा जाता है, जिसके कारण स्टार को पहचान पाना मुश्किल होता है. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, राजकुमार राव, ऋषि कपूर जैसे एक्टर्स शामिल हैं, जिन्होंने मेकअप की मदद से अपने करियर में कई चैलेंजिंग रोल किए हैं. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म पा में नजर आए थे, जिसमें उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने उनके पिता का किरदार निभाया था. वहीं विद्या बालन मां का किरदार निभाती नजर आई थीं. इस फिल्म में अमिताभ के लुक को देखकर दर्शक काफी हैरान रह गए थे. यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ ने 13 साल के बच्चे का रोल प्ले किया था और जिसके लिए उन्होंने प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया था. आपको बता दें कि इस मेकअप को करने के लिए करीब 4 घंटे लगते थे.More Related News













