
जब ऋषि कपूर ने डिंंपल को किया Kiss, नीतू कपूर बोलीं- 'तुम इतने बुरे किसर कैसे हो सकते हो'
AajTak
एक एक्टर को फिल्म में कई बार किसिंग सीन्स भी करने पड़ते हैं. लेकिन अगर एक्टर शादीशुदा है, तो ऐसे सीन्स को लेकर उसका डर और बढ़ जाता है कि जाने पत्नी का रिएक्शन क्या हो. 'सागर' में डिम्पल कपाड़िया के साथ किसिंग सीन शूट करने के बाद ऋषि कपूर बहुत घबराए हुए थे. फिल्म की पहली स्क्रीनिंग पर नीतू कपूर उनके साथ थीं. लेकिन घबराए हुए ऋषि के सामने नीतू ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जो शायद किसी को नहीं सोचा होगा!
ऋषि कपूर से शादी के बाद नीतू कपूर ने फिल्में करना छोड़ दिया था, ये सभी को पता है. लेकिन ऋषि साहब तो फिल्मों में काम कर ही रहे थे. और एक्टर जब फिल्मों में काम करता है तो अलग-अलग एक्ट्रेसेज के साथ उसके लिंक-अप और स्क्रीन पर केमिस्ट्री को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं. क्या ऐसे में नीतू को गुस्सा नहीं आता था?
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की किताब 'खुल्लम खुल्ला' में नीतू कपूर ने बताया था कि उन्हें कभी अपने पति की किसी कोस्टार से जलन नहीं हुई. बल्कि 'सागर' में डिम्पल कपाड़िया को किस करने के बाद ऋषि बहुत टेंशन में थे. लेकिन नीतू (Neetu Kapoor) का रिएक्शन कुछ ऐसा था जिसकी उम्मीद तो ऋषि साहब को बिल्कुल नहीं रही होगी!
बेटी आलिया भट्ट की शादी में किस बात से नाराज हुए थे महेश भट्ट? किस्सा जानकर हैरान हुईं एक्ट्रेस
ट्रायल शो में नीतू कपूर के सामने घबराए हुए थे ऋषि कपूर
ऋषि की किताब में लिखते हुए नीतू ने बताया था कि 'सागर' में डिम्पल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ किसिंग सीन करते हुए वो बहुत घबराए हुए थे. कारण ये था कि कहीं नीतू इस किसिंग सीन को देखकर इनसिक्योर न हों. नीतू ने लिखा कि 'बॉबी' में साथ काम कर चुके ऋषि और डिम्पल को, 'सागर' (Sagar) की रिलीज तक लोग स्क्रीन पर आइडियल कपल मानने लगे थे.
जब वो 'सागर' के पहले ट्रायल शो पर पहुंचीं तो ऋषि बहुत घबराए हुए थे. इसकी वजह थी कि इस फिल्म में उनके कुछ किसिंग सीन थे और वो इस बात के लिए तैयार नहीं थे कि उनकी पत्नी किस तरह रिएक्ट करेंगी.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












