
जब अविका गौर से फैन ने कहा- परिवार संग बालिका वधू देखने में आती है शर्म
AajTak
अविका कहती हैं- जब मैं 2010 में दिल्ली में थी. एक आदमी जो कि 60 साल के आसपास का था, वो मेरे पास आया और उसने कहा- बच्चा हमें माफ करना पर हम आपका शो अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते. हमें शर्म आती है. जब मैंने उनसे इसकी वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि उनके परिवार में भी यही प्रथा लागू है
सीरियल बालिका वधू से छोटे पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाली अविका गौर आज एक जाना माना नाम हैं. आनंदी का रोल कर घर घर में पॉपुलर हुईं अविका गौर को इस शो से नेम और फेम मिला. बाल विवाह जैसी कुरीति पर बेस्ड ये शो अब नई स्टारकास्ट और कहानी के साथ फिर से दस्तक दे चुका है. अविका गौर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि टीवी शोज स्ट्रॉन्ग मैसेज के जरिए समाज में बदलाव और दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने में कामयाब होते हैं.More Related News













