
जन्नत से कम नहीं है शाहरुख खान का बंगला मन्नत, बनने में लगे 4 साल, 200 करोड़ है कीमत
AajTak
शाहरुख का मन्नत सुविधाओं से लैस है और आलीशान है. इस बंगले की पूरी इंटीरियर डिजाइनिंग खुद गौरी खान ने की है. गौरी को इस बंगले को सजाने में पूरे चार साल लग गए थे.
किसी भी इंसान के लिए उनका घर जन्नत से कम नहीं होता है. चाहे वो दो गज जमीन पर बना हो या फिर कई एकड़ पर बना बंगला ही क्यों ना हो. पर शाहरुख खान का घर मन्नत वाकई में किसी जन्नत से कम नहीं है. हर रोज हजारों लोगों की भीड़ उन्हें देखने मन्नत के बाहर इकट्ठी होती है.
6 माले वाला शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान का घर मन्नत बांद्रा वेस्ट के बैंडस्टैंड में मौजूद है. यह सी-फेसिंग घर एक ऐतिहासिक इमारत और टूरिस्ट स्पॉट भी बन चुका है. एक दिन भी ऐसा नहीं जब शाहरुख के फैंस उनकी झलक पाने के लिए मन्नत के बाहर जमा नहीं होते.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












