
चीनी कंपनी Evergrande ने फिर दुनिया को डराया, दो बार किया पेमेंट डिफॉल्ट
AajTak
Evergrande crisis: चीन की रियल एस्टेट कंपनी Evergrande करीब 304 अरब डॉलर (करीब 22.45 लाख करोड़ रुपये) के भारी कर्ज में डूबी है. अब इसकी कर्ज चुकाने की क्षमता को लेकर संदेह बढ़ गया है.
चीनी कंपनी Evergrande का संकट खत्म होता नहीं दिख रहा. चीन का रियल एस्टेट ग्रुप Evergrande दिवालिया होने की कगार पर है और इसके बारे में आने वाली किसी भी नेगेटिव खबर से दुनिया भर के शेयर बाजारों को बुखार आ जाता है. अब खबर यह है कि इस कंपनी ने पिछले दस दिनाें में दो बार विदेशी कर्जदाताओं का पेमेंट डिफॉल्ट कर दिया है.
More Related News













