
चांदी की कीमत में ₹1400 का उछाल, करवा चौथ से पहले सोना भी 1 लाख 22 हजार के पार, यहां चेक करें आज का रेट
AajTak
Gold-Silver Rate 9 October: करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले सोना-चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज (गुरुवार) 9 अक्टूबर को चांदी (प्रति 1 किलो) ₹1,400 महंगी हो गई है. आइए जानते हैं सोने-चांदी के दाम में कितनी बढ़ोतरी हुई है?
करवा चौथ से एक दिन पहले आज सोना-चांदी के दामों में फिर उछाल देखा गया है. करवा चौथ से पहले गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1 लाख 22 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है. वहीं, चांदी का रेट भी भारी उछाल के साथ 1 लाख 54 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक पहुंच गया है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार, 8 अक्टूबर की शाम को 995 शुद्धता यानी 23 कैरेट गोल्ड का रेट 121609 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 9 अक्टूबर की सुबह बढ़ोतरी के साथ 122079 रुपये तक पहुंच गया है. आज शुद्धता के आधार पर सोना महंगा हुआ है और चांदी की कीमत में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Gold Price Today (Thursday, 9 October) सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट
क्या था बुधवार को सोना-चांदी का भाव? इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार को सुबह के मुकाबले शाम के समय सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई थी. वहीं, चांदी का भाव भी काफी बढ़े थे.
IBJA रेट (बुधवार, 8 अक्टूबर 2025)
सोना (999 शुद्धता): सुबह का रेट: ₹121799 प्रति 10 ग्राम शाम का रेट: ₹122098 प्रति 10 ग्राम













