
घर-घर तालिबानी कर रहे थे तलाशी, चेकप्वाइंट पर रोका, फिर कैसे भागी ये पॉप स्टार
AajTak
तालिबान के काबुल (अफगानिस्तान) पर कब्जा करने के बाद से वहां स्थिति ठीक नहीं है. लोग डरे हुए हैं. काफी लोग तो देश छोड़कर चले भी गए हैं. वहां की सबसे बड़ी पॉप स्टार अर्याना सईद ने भी देश छोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसके बारे में बताया था.
तालिबान के काबुल (अफगानिस्तान) पर कब्जा करने के बाद से वहां स्थिति ठीक नहीं है. लोग डरे हुए हैं. काफी लोग तो देश छोड़कर चले भी गए हैं. वहां की सबसे बड़ी पॉप स्टार अर्याना सईद ने भी देश छोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसके बारे में बताया था. अब उन्होंने काबुल छोड़ने के वक्त के डरवाने और दर्द भरे अनुभव के बारे में बताया है. उन्होंने रॉयटर्स को कहा- '14 अगस्त को एक कॉल आया था, जिसमें वार्निंग दी गई थी कि तालिबान काबुल पर कब्जा कर रहा. जब तालिबान ने पिछली बार 1996 से 2001 तक सत्ता संभाली थी, तो उन्होंने महिलाओं के काम और स्कूल पर बैन लगा दिया था.'More Related News













