
खाना पकाकर टीवी पर TRP लाएंगे सितारे? छोटे पर्दे पर एक नहीं दो शो आ रहे तड़का लगाने
AajTak
टीवी पर पिछले काफी समय से कुकिंग शोज आ रहे हैं. लेकिन कुछ महीने पहले हिट हुआ रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' टीवी की दुनिया में एक अलग ट्रेंड लेकर आया है जिसकी देखा देखी मास्टरशेफ में भी सेलेब्रिटी की एंट्री हो गई है. क्या ये ट्रिक टीआरपी पाने का एक नया तरीका बन गया है?
कहते हैं कि किचन घर का सबसे अहम हिस्सा होता है जिससे पूरा घर चलता है. टीवी की दुनिया में भी रसोई चलाने वाले को ही घर का सुप्रीम दिखाया जाता है. फिर चाहे वो सीरियल में हो या रियलिटी शोज में. ये प्रथा सालों से चली आ रही है.
लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि टीवी की नईया किचन ही पार लगा रहा है. टीवी की 'टीआरपी' अब किचन पर ही निर्भर दिखाई पड़ रही है. लेकिन ऐसा क्यों? आईए, आपको विस्तार से समझाने की कोशिश करते हैं.
बिग बॉस की किचन पर राज, सिर पर सजेगा ट्रोफी का ताज?
कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' हर किसी ने देखा ही होगा. भले एक पूरा सीजन नहीं, मगर उसके कुछ एपिसोड्स ही सही. शो में कई सारे सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स पार्ट लेते हैं. जहां सभी का मकसद किचन पर राज करने का होता है. क्योंकि अक्सर जो किचन पर राज करता है, वो अंत में शो का विजेता बनकर ही बाहर निकलता है. ऐसा हम नहीं, बल्कि शो के पुराने रिकॉर्ड्स बताते हैं.
जूही परमार(2011), शिल्पा शिंदे (2017), दीपिका कक्कड़(2018), रुबीना दिलैक (2020) ये सब वहीं कंटेस्टेंट्स हैं जिन्होंने किचन पर राज करके शो को जीता. खुद शो के होस्ट सलमान खान भी इस बात को मानते हैं और कई बार कह चुके हैं कि जो भी बिग बॉस के घर की किचन पर राज करता है, वो शो जीतता है. अब ऐसा होना हर सीजन में जरूरी नहीं है. लेकिन ये और इसके अलावा कुछ सीजन ऐसे हैं जिसमें शो की टीआरपी काफी ऊपर गई थी. और इसमें किचन में खाने पर हुई लड़ाईयों ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी ओर खींचा है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












