
खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेंगी BB OTT की विनर दिव्या अग्रवाल? दिया जवाब
AajTak
दिव्या अग्रवाल से जब खतरों के खिलाड़ी 12 में पार्टिसिपेट करने के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने साफ कहा कि खतरों के खिलाडी शो उनके लिए नहीं बना है. एक्ट्रेस ने कहा- खतरों के खिलाड़ी ऐसा शो है जिससे मैं डरती हूं. मुझे नहीं पता मेरा विचार बदल सकता है लेकिन पर्सनली मैं सभी स्टंट्स को देख डरती हूं.
बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल अपनी जीत को एंजॉय कर रही हैं. दिव्या को रियलिटी शो की क्वीन कहा जाता है. वे कई शोज जीत चुकी हैं. फैंस दिव्या को खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन में देखने को बेताब हैं. वे चाहते हैं कि दिव्या शो में पार्टिसिपेट करें. लेकिन इस बारे में दिव्या क्या सोचती हैं. चलिए जानते हैं.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












