
क्या और सस्ता होने वाला है सोना-चांदी? अमेरिका फेडरल रिजर्व के फैसले से मिले ये संकेत
AajTak
पिछले कुछ समय से सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है. वहीं अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दरों में कटौती कर दी है, जिसके बाद सोने-चांदी के दाम में दो दिनों से मामूली गिरावट देखी जा रही है.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बड़ा फैसला लेते हुए फेड रेट में कटौती कर दी है. गुरुवार को सोने और चांदी का सीमित दायरे में कारोबार हुआ. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना गिरावट के साथ खुला , लेकिन दिन के दौरान इसमें थोड़ी तेजी आई. वहीं शुक्रवार को भी सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है.
कल एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 1.27% की गिरावट के साथ 1,19,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 1,20,666 रुपये था. चांदी की शुरुआत भी कमजोर रही और यह 0.4% गिरकर 1,45,498 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
वहीं आज भी सोना-चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है . एमसीएक्स पर सोना आज 400 रुपये से ज्यादा टूटकर 120880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 800 रुपये से ज्यादा टूटकर 147942 रुपये प्रति किलो है.
क्या और गिरेगा भाव? मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) राहुल कलंत्री के अनुसार, शुरुआती सत्र में सोने और चांदी की शुरुआत मजबूत रही, लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती के बाद 4.0% पर आने के बाद आगे कटौती की संभावना कम होने से सोने के भाव में तेजी आई. एक्सपर्ट का कहना है कि उनके इस बयान से आगे और मुनाफावसूली हो सकती है.
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर आशावाद ने सोने की सुरक्षित निवेश मांग को कम कर दिया है. कलांत्री ने कहा कि शॉर्ट टर्म में कमजोरी के बावजूद सोना और चांदी मजबूत बना हुआ है.
कहां तक जाएगा सोने का भाव? एक्सपर्ट ने बताया कि सोने को 1,20,070-1,19,480 रुपये पर सपोर्ट मिल रहा है. 1,21,450-1,22,100 रुपये पर प्रतिरोध है. दूसरी ओर, चांदी को 1,44,950-1,43,750 रुपये पर सपोर्ट है और 1,47,240-1,48,180 रुपये पर प्रतिरोध है. इस दायरे को पार करने पर सोने-चांदी के भाव में तेज गिरावट या तेज उछाल आ सकती है.













