
क्लासमेट थे Ranbir Kapoor-Arjun Bijlani, एक्टर ने खोला राज, दिल छू जाएगा वीडियो
AajTak
रणबीर ने अर्जुन की तारीफ करते हुए अपनी दोस्ती के राज खोले. उन्होंने कहा-'लोग जानते नहीं हैं ये मगर हम एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. हम एक ही स्कूल में थे एक ही क्लास में और फुटबॉल के एक ही हाउस में.'
रणबीर कपूर की खबरें इन दिनों हर जगह छाई हुई है. एक तरफ उनके पापा बनने की खबर तो दूसरी तरफ उनके फिल्म शमशेरा की रिलीज की चर्चा. ऐसे में रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने स्पेशल शो रविवार विद स्टार परिवार पहुंचे. शो में उन्होंने काफी मस्ती की. पर सबसे दिलचस्प बात तब हुई जब रणबीर ने खुलासा किया कि टीवी एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी उनके क्लासमेट हैं.
दोनों दोस्तों ने एक-दूसरे को लगाया गले
रणबीर ने अर्जुन की तारीफ करते हुए अपनी दोस्ती के राज खोले. उन्होंने कहा-'लोग जानते नहीं हैं ये मगर हम एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. हम एक ही स्कूल में थे, एक ही क्लास में और फुटबॉल के एक ही हाउस में. इतना बढ़िया काम करते हुए आपको देखकर बहुत खुशी होती है. आप एक पिता हैं और इतने शानदार होस्ट. अपने कलीग, दोस्त को इतना अच्छा करते देख दिल खुश हो जाता है.' इसपर अर्जुन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- 'थैंक्स यार.'
humble kapoor for a reason❤️#RanbirKapoorpic.twitter.com/jMTIUWAS3D
लोगों का दिल छू गया रणबीर का राज
बस फिर क्या था, दोनों दोस्त गले मिलने को आगे बढ़े और रणबीर ने अपने चाइल्डहुड फ्रेंड अर्जुन को गले से लगाकर उठा लिया. उनके इस वीडियो ने फैंस का दिल छू लिया है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












