
क्रूज ड्रग्स पार्टी में 9वीं गिरफ्तारी, जानें कौन हैं श्रेयस नायर
AajTak
क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला में एनसीबी ने 9वीं गिरफ्तारी की है. एनसीबी ने श्रेयस नायर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. श्रेयस के पास ड्रग्स भी बरामद हुए हैं. NCB ने आर्यन खान और अरबाज से पूछताछ में श्रेयस का नाम पता लगाया था. श्रेयश नायर, आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट का बहुत खास दोस्त बताया जा रहा है. श्रेयश का नाम आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के मोबाइल से चैट्स में सामने आया है. NCB सूत्रों के मुताबिक श्रेयश नायर भी इस रेव पार्टी में जाने वाला था, लेकिन किसी वजह से वो नहीं जा पाया. देखें
More Related News













