
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की रिलीज से पहले नाथद्वारा मंदिर पहुंचीं एकता कपूर-स्मृति ईरानी, लिया आशीर्वाद
AajTak
सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' नए सीजन के साथ टीवी पर वापस आ रहा है. ऐसे में शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर और 'तुलसी' स्मृति ईरानी भगवान का आशीर्वाद लेने नाथद्वारा मंदिर पहुंची हैं.
टीवी की सबसे पसंदीदा बहू 'तुलसी' अब बस कुछ समय बाद लोगों के बीच वापस आ रही है. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन अब लॉन्च होने वाला है जिसके लिए हर कोई बेताब है. करीब 17 सालों के बाद शो दोबारा सभी का एंटरटेनमेंट करेगा. अब इस खास मौके पर शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर स्मृति ईरानी संग नाथद्वारा मंदिर पहुंची हैं.
क्यों नाथद्वारा मंदिर पहुंची 'क्योंकि सास भी...' की टीम?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन मंगलवार के दिन लॉन्च होने वाला है. ऐसे में शो की लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी और प्रोड्यूसर एकता कपूर राजस्थान के उदयपुर के पास मौजूद फेमस नाथद्वारा मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. भगवान कृष्ण से जुड़ा ये मंदिर अक्सर लोग नई शुरुआत से पहले हिम्मत और साफ सोच के लिए जाते हैं.
ऐसे में स्मृति ईरानी और एकता कपूर की इस यात्रा को एक शुभ शुरुआत और आभार के नजरिए से देखी जा रहा है. दोनों के लिए ये सिर्फ प्रमोशन का हिस्सा नहीं, बल्कि एक ऐसा पल है जहां वो अपने करियर को बनाने वाले इस शो के लिए भगवान का शुक्रिया अदा कर रही हैं. उनकी ये यात्रा लोगों को ये विश्वास दिलाएगी कि अब वो अपने शो की शुभ शुरुआत के बाद पूरी तरह से तैयार हैं.
जब मेकर्स एक बार फिर इंडियन टेलीविजन के सबसे आइकोनिक शोज में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को दोबारा लेकर आ रहे हैं. तो एकता कपूर और स्मृति ईरानी का नाथद्वारा मंदिर जाकर आशीर्वाद लेना इस शो से उनके गहरे लगाव और अंतर आत्मा के साथ जुड़ाव को दिखाता है.
'क्योंकि सास भी...' की वापसी, क्या है फैंस के बीच चर्चा?













