
क्या है Shahrukh Khan के 'मन्नत' का असली नाम, कितने करोड़ में खरीदा था बंगला?
AajTak
1997 में फिल्म यैस बॉस की शूटिंग के वक्त शाहरुख खान ने पहली बार मन्नत को देखा था. तभी शाहरुख खान ने ये फैसला कर लिया था कि वो एक दिन इस बंगले को जरूर खरीदेंगे. उस वक्त मन्नत में गुजराती बिजनेसमैन नरीमन दुबास रहते थे.
इन दिनों सुपरस्टार शाहरुख खान का आशियाना मन्नत काफी चर्चा में है. शनिवार को किंग खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में जमानत मिलने के बाद मन्नत लौटे हैं. शाहरुख खान के इस बंगले को बेटे के स्वागत के लिए सजाया गया. मन्नत के बाहर फैंस का तांता दिखा. इन सभी वजहों से मन्नत की हर वक्त चर्चा हो रही है. लेकिन क्य आप जानते हैं शाहरुख-गौरी के इस मन्नत का रियल नाम क्या है?

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












