कौन है सबीना खान? जिसके इशारों पर थिरकते हैं खुद सलमान खान
AajTak
सबीना खान ने 1996 में फिल्म खामोशी द म्यूजिकल से कोरियोग्राफी में अपने करियर की शुरुआत की थी. सबीना ने इस फिल्म में गणेश हेगड़े के साथ बतौर असिस्टेंट कोरियोग्राफर काम किया.
सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के गानों ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. हर गाने में सलमान का डांस उनके फैंस को खूब भा रहा है. पर इस जादू के पीछे असल में किसी और का हाथ है. आज हम बात करेंगे कोरियोग्राफर सबीना खान की, जिनके डांसिंग टैलेंट की गवाह अब पूरी दुनिया है. सबीना खान ने 1996 में फिल्म खामोशी द म्यूजिकल से कोरियोग्राफी में अपने करियर की शुरुआत की थी. सबीना ने इस फिल्म में गणेश हेगड़े के साथ बतौर असिस्टेंट कोरियोग्राफर काम किया.More Related News













