
कौन है रेणुका शाहणे के संग दिखा ये एक्टर? करीना कपूर के हैं रिश्तेदार
AajTak
रेणुका शहाणे ने अपनी इंस्टाग्राम पर टेलीफिल्म गिरवी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही रेणुका अपने छोटे से को-स्टार की तारीफ करना नहीं भूलती हैं. आईए जानते हैं आखिर कौन है उनका यह को-स्टार.
रेणुका शहाणे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रेणुका आए दिन अपनी फिल्मों से जुड़े कई मजेदार किस्से फैंस से शेयर करती रहती हैं. हाल ही में रेणुका ने अपनी एक पुरानी फिल्म गिरवी की कुछ तस्वीरें शेयर करने के साथ ही कुछ इंट्रेस्टिंग बातें भी बताई हैं. इस फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए रेणुका ने अपने छोटे से को-स्टार की तारीफ की है. इन तस्वीरों में नन्हे कलाकार कोई और नहीं बल्कि कुणाल खेमू हैं. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर रेणुका लिखती हैं, किसी फैन ने मुझे स्क्रीन की यह कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. यह पिक्चर गिरवी फिल्म की है, जो सोनी राजदन के डायरेक्शन तले तैयार की गई है. इसमें मेरे को-स्टार हैं कुणाल खेमू, जो बचपन से ही बेहद टैलेंटेड एक्टर रहे हैं. यह फिल्म 1996 में दूरदर्शन चैनल के लिए बनाई गई थी. मैं खुद को लकी मानती हूं कि इस फिल्म में मुझे काम करने का मौका मिला था.More Related News













