
कौन हैं कार्तिक आर्यन के जीजा? जिनके लिए पवन सिंह के गाने पर थिरके एक्टर, सौंपा बहन का हाथ
AajTak
कार्तिक ने बहन कृतिका की धूमधाम से शादी की. वो बहन और जीजा के पवन सिंह के गाने पर थिरकते नजर आए, लेकिन एक सवाल सभी के मन में कौंधा- कि आखिर क्यों उन्होेंने अपने जीजा की पहचान सीक्रेट रखी. आखिर वो हैं कौन, तो चलिए आपको बताते हैं.
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन न सिर्फ प्रोफेशनली बल्कि पर्सनली भी इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. उनकी बहन डॉक्टर कृतिका तिवारी दुल्हन बनकर अपने घर विदा हो चुकी हैं. शादी की फोटोज और वीडियोज ने फैंस का खूब ध्यान खींचा. लेकिन एक सवाल हर किसी के मन में कौंधा- वो ये कि आखिर कार्तिक आर्यन के जीजा हैं कौन? क्योंकि हर जगह सिर्फ हैशटैग टिक्की ही लिखा दिखाई दिया. तो चलिए हम आपको बताते हैं.
कौन हैं कार्तिक के जीजा?
कार्तिक के परिवार बड़े ही इंटीमेट तरीके से कृतिका की शादी प्लान की. बहन की शादी में एक्टर ने भी बिना शोशा बाजी के सभी रस्मों को अदा किया. वहां वो कोई बॉलीवुड स्टार नहीं बल्कि कृतिका के भाई की तरह रहे. शादी कार्तिक के होम टाउन ग्वालियर में हुई, इस पारिवारिक समारोह के दौरान कृतिका के पति की पहचान भी गुप्त रखी गई. हालांकि अब इसका खुलासा हो चुका है.
कार्तिक के जीजा तेजस्वी कुमार सिंह हैं. वो फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते. तेजस्वी एक एयरलाइन पायलट हैं. वो एअर इंडिया के लिए प्लेन उड़ाते हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर हुई शादी की कई सोशल मीडिया पोस्ट से उनकी जानकारी मिलती है.
लंबे समय तक किया डेट, फिर की शादी
तेजस्वी के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो पता चलता है कि वो और कृतिका एक दूसरे को पहले से या शायद कॉलेज के दिनों से जानते थे. कहा जा सकता है कि दोनों की लव मैरिज है. तेजस्वी ने कई ऐसे पोस्ट किए हैं जहां कृतिका शामिल हैं, और उन्हें देख लव रिलेशनशिप की हिंट मिलती है. वहीं तेजस्वी ने कार्तिक आर्यन के साथ भी पोस्ट शेयर की हुई है. लंबे समय तक डेट करने के बाद कृतिका और तेजस्वी ने शादी कर ली है.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












