
कोरोना काल में कोरोनिल की कालाबाजारी, बाबा रामदेव भड़के
AajTak
ई-कॉमर्स साइट पर कोरोना से जुड़ी दवाओं, ऑक्सीमीटर आदि के दाम आसमान छूते दिख रहे हैं. यही नहीं पतंजलि आयुर्वेद की इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवा कोरोनिल की भी मनमानी कीमत ली जा रही है. ऐसी ही एक साइट के खिलाफ तो योग गुरु बाबा रामदेव ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है.
कोरोना संकट में जहां तमाम लोग ऑक्सीजन, दवाओं, इंजेक्शन की कालाबाजारी में लगे हैं. वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स साइट पर भी दवाओं, ऑक्सीमीटर आदि के दाम आसमान छूते दिख रहे हैं. यही नहीं, पतंजलि आयुर्वेद की इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवा कोरोनिल की भी मनमानी कीमत ली जा रही है. ऐसी ही एक साइट के खिलाफ तो योग गुरु बाबा रामदेव ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है. असल में इम्युनिटी बढ़ाने की पतंजलि आयुर्वेद की दवा 'कोरोनिल' कई साइट पर 700 से 1000 रुपये तक बिक रही है, जबकि इस दवा पर प्रिंट प्राइस सिर्फ 400 रुपये है. यह दवा पतंजलि आयुर्वेद की अपनी वेबसाइट पर भी सिर्फ 400 रुपये में मिल रही है.More Related News













