
कोरोना काल में ऑनलाइन बिजनेस में बढ़ी सेंधमारी की आशंका, 46 फीसदी तक धोखाधड़ी में इजाफा
AajTak
ई-कॉमर्स के आगमन के साथ कारोबारियों के लिए डिजिटल धोखाधड़ी एक बहुत बड़ी चुनौती रही है. धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे के बावजूद 40% भारतीय कारोबारियों की तरफ से यही संकेत मिलता है कि वे धोखाधड़ी का पता लगाने की बजाए राजस्व पैदा करने पर अधिक जोर दे रहे हैं.
महामारी के दौरान भारत में ऑनलाइन कारोबार में धोखाधड़ी 46% बढ़ी है. इससे सावधान रहने के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑनलाइन गैजेट कंपनियों ने कई प्रोडक्ट भी लॉन्च किए. इसी सिलसिले में एक्सपीरियन ने ‘क्रॉसकोर’ का एक विकसित और उन्नत संस्करण पेश किया है. ये एक ही क्लाउड प्लेटफॉर्म पर जोखिम-आधारित सत्यापन करता है साथ ही साथ सामने वाले की यानी कंपनी और ग्राहक दोनों की पहचान प्रमाणित करता है. इतना ही नहीं किसी भी पक्ष की ओर से हो रही धोखाधड़ी का पता भी लगाता है. भारत में तेजी से हो रहे डिजिटलीकरण, धोखाधड़ी और ऑनलाइन वित्तीय हमलों के चलते कारोबार ही नहीं ऑनलाइन खरीदारी में जोखिम और खतरा बहुत बढ़ गया है. एक्सपीरियन की ग्लोबल इनसाइट्स रिपोर्ट (जनवरी/फरवरी 2021) दर्शाती है कि भारत में कारोबारी धोखाधड़ी 46% तक बढ़ चुकी है.More Related News













