
कॉपी है 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक? कंपोजर तनिष्क बागची ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बिल्कुल गलत...
AajTak
सैयारा के टाइटल ट्रैक को कॉपी बताया जा रहा है. आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए इस सॉन्ग के म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची ने रिएक्ट किया है. उनका कहना है-हमने सैयारा ट्रैक नहीं चुराया है. मेल-जोल होना आम बात है, मगर हमने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. हमने गाने के इमोशन पर काम किया है, और वही काम आया.
फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सालों बाद किसी रोमांटिक मूवी की ऐसा दमदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के गाने ट्रेंड कर रहे हैं. मूवी का टाइटल ट्रैक सबसे बड़ा हिट साबित हुआ है. इसे तनिष्क बागची ने कंपोज किया है.
तनिष्क बागची ने कॉपी किया ट्रैक?
ये गाना ग्लोबल चार्ट्स पर तेजी से ऊपर जा रहा है. ये स्पॉटिफाई के टॉप ग्लोबल चार्ट्स में #4 पर है, साथ ही वायरल टॉप 50 में लंबे समय तक नंबर 1 रहा. हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि ये गाना वन डायरेक्शन के 'नाइट चेंजेस' और जुबिन नौटियाल के सॉन्ग 'हमनवा मेरे' से कॉपी है. इस बारे में इंडिया टुडे से बात करते हुए तनिष्क ने रिएक्ट किया है. उनका कहना है ये आरोप गलत हैं.
म्यूजिक कंपोजर ने दी सफाई
तनिष्क ने कहा, "मैं कुछ भी करूं, लोगों को बोलने का मौका चाहिए. वो हमेशा कुछ न कुछ कमी निकालते हैं. लेकिन आखिर में गाना वहीं जाता है जहां उसकी किस्मत होती है. यही सैयारा के साथ हो रहा है. जहां तक तुलना की बात है, अगर आप धुन देखें तो स्केल के लिमिटेड कॉर्ड्स होते हैं. हर मेलोडी की अलग आत्मा होती है, इसका मतलब ये नहीं कि कुछ चुराया गया है. अगर कोई कॉपी भी करता है, तो उसे हिट बनाना इतना आसान नहीं है."
"एक बात साफ है कि हमने सैयारा ट्रैक नहीं चुराया है. मेल-जोल होना आम बात है, मगर हमने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. हमने गाने के इमोशन पर काम किया है, और वही काम आया. यही 'सैयारा' का जादू है."













