
'कुली' में कैमियो को आमिर ने बताया सबसे बड़ी गलती? एक्टर की टीम ने दी सफाई
AajTak
सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक बयान वायरल है जिसमें वो फिल्म 'कुली' में कैमियो करने को उनकी गलती बता रहे हैं. अब इस पूरे बयान पर आमिर और उनकी टीम ने सफाई दी है.
सुपरस्टार आमिर खान ने इस साल अपना साउथ इंडस्ट्री में फिल्म 'कुली' से डेब्यू किया. जिसमें वो रजनीकांत, नागार्जुन, उपेंद्र राव, सौबिन शाहिर जैसे स्टार्स संग नजर आए. फिल्म में उनका कैमियो था, लेकिन उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये पहला मौका था जब आमिर तमिल डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ कोलैब कर रहे थे.
'कुली' को लेकर आमिर ने किया कमेंट?
'कुली' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने में कामयाब हुई थी. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 500 करोड़ के करीब रहा. हालांकि ये एक यादगार फिल्म नहीं साबित हो पाई. ऐसे में आमिर का सोशल मीडिया पर एक बयान सामने आता है जिसमें वो 'कुली' फिल्म को लेकर कमेंट कर रहे हैं. कहा गया कि एक्टर 'कुली' फिल्म में अपने कैमियो से नाखुश थे. उन्हें समझ नहीं आया कि लोकेश कनगराज उनके किरदार से क्या दिखाना चाहते थे.
इसके बाद खबर सामने आई कि आमिर और लोकेश कनगराज ने अपनी आने वाली सुपरहीरो जॉनर फिल्म को भी बंद कर दिया है. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते इस प्रोजेक्ट को बंद किया गया. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, ये फिलहाल कोई नहीं जानता. लेकिन इसी बीच आमिर और उनकी टीम की तरफ से एक बयान जारी हुआ है जिसमें वो 'कुली' फिल्म में अपने कैमियो को लेकर सफाई दे रहे हैं.
कैमियो को लेकर दी सफाई में क्या बोले आमिर?'
आमिर की टीम ने मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी करके ये साफ किया है कि उन्होंने 'कुली' में अपने कैमियो और लोकेश कनगराज से जुड़ा कोई बयान नहीं दिया है. एक्टर की तरफ से बयान सामने आया है, 'आमिर खान ने कुली को लेकर कोई भी नेगेटिव कमेंट नहीं किया है. उन्होंने इस तरह का कोई इंटरव्यू या कमेंट कुली फिल्म को लेकर नहीं दिया है. वो मिस्टर रजनीकांत, मिस्टर लोकेश और कुली की पूरी टीम का बहुत सम्मान करते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो अपने आप में बहुत कुछ कहता है.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












