
कल आई थी ये खबर... आज 15% भाग गया ये फार्मा शेयर, आपके पास है क्या?
AajTak
शेयर बाजार में गिरावट के बीच एक शेयर तेजी से चढ़ा. इंट्राडे के दौरान यह शेयर 15 फीसदी से भी ज्यादा चढ़ गया था. हालांकि मार्केट बंद होने पर यह शेयर 2181 रुपये पर आ गया.
शेयर बाजार में गिरावट के बीच एक शेयर ने शानदार तेजी दिखाई है. यह शेयर ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Stock) है. शुक्रवार को यह शेयर 14.55 फीसदी चढ़कर 2181 रुपये पर पहुंच गया. स्टॉक में यह तेजी कंपनी द्वारा अपनी इनोवेशन सहायक कंपनी से जुड़े एक बड़े लाइसेंसिंग डील के ऐलान के बाद आया है. BSE पर शेयर में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम और कीमतों में उतार चढ़ाव नजर आया, क्योंकि करीब 61000 शेयरों का ट्रांजेक्शन हुआ.
शेयर का कुल कारोबार 12.78 करोड़ रुपये रहा, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 59,139.41 करोड़ रुपये हो गया. यह तेजी गुरुवार के ऐलान के बाद आई है, जब कंपनी ने कहा कि इसकी इचनोस ग्लेनमार्क इनोवेशन (IGI) ने अमेरिका की ABV के साथ एक खास ग्लोबल लाइसेंसिंग डील पर साइन किए हैं.
इस डील से ABV को ऑन्कोलॉजी और ऑटोइम्यून संकेतों के लिए IGI की प्रमुख अनुसंधान परिसंपत्ति, ISB 2001 के विकास, निर्माण और व्यावसायीकरण के अधिकार मिले हैं. यह ABV के बढ़ते कैंसर चिकित्सा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है.
कंपनी ने क्या दी जानकारी? नियामक फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने बताया कि डील की शर्तों के तहत, ABV के पास उत्तरी अमेरिका, यूरोप, जापान और ग्रेटर चीन में खास अधिकार होंगे, जबकि ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स उभरते बाजारों में ISB 2001 के विकास, मैन्युफैक्चरिंग और व्यावसायीकरण का प्रबंधन करेगी, जिसमें बाकी एशिया, लैटिन अमेरिका, रूस, मध्य पूर्व, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया शामिल हैं.
कैसा रहा है शेयर का प्रदर्शन? शुरुआत में इस शेयर ने 10 फीसदी का अपर सर्किट लगाया था. थोड़ी देर बार इसका अपर सर्किट भी टूट गया और इंट्राडे के दौरान 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. हालांकि बाजार बंद होने पर यह शेयर 14.55% चढ़कर बंद हुआ. एक सप्ताह के दौरान इस शेयर ने 22% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 1 महीने में 34 फीसदी और 3 महीने में इस शेयर ने 54 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. एक साल के दौरान यह शेयर 56 फीसदी भागा है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)













