करण सिंह ग्रोवर से लेकर तनाज ईरानी तक, कोरोना काल में ये एक्टर्स हुए शो से बाहर
AajTak
ऐसा भी देखने को मिला है कि जब मेकर्स और स्टार्स के बीच अनबन हो जाने के कारण एक्टर को शो छोड़ना पड़ा. हालांकि, कोरोना क्राइसिस में स्टार्स के रिप्लेस होने की खबरें भी खूब आई हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर...
टीवी शोज में एक्टर्स का रिप्लेस होना काफी नॉर्मल है. कई बार स्टार्स शोज छोड़ देते हैं, तो कई बार शो के प्लॉट चेंज हो जाने की वजह से स्टार्स को शो छोड़ना पड़ता है. ऐसा भी देखने को मिला है कि जब मेकर्स और स्टार्स के बीच अनबन हो जाने के कारण एक्टर को शो छोड़ना पड़ा. हालांकि, कोरोना क्राइसिस में स्टार्स के रिप्लेस होने की खबरें भी खूब आई हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर... करण सिंह ग्रोवर ने छोड़ा कसौटीMore Related News













