कभी फैशन और स्टाइल की राजधानी थी काबुल, ऐसा था महिलाओं का अंदाज
AajTak
तालिबान के पिछले शासनकाल में महिलाओं की आजादी को निर्ममता से खत्म किया गया था. तालिबान ने सजा देने के इस्लामिक तौर तरीकों को लागू किया था. महिलाओं का अकेले निकलना बैन था. नौकरी करने पर प्रतिबंध था. बुर्का ना पहनने पर सरेआम पीटा जाता था. हालांकि हमेशा से ऐसा नहीं था.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान कब्जा जमा चुका है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग चुके हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार, वे अमेरिका जाने की फिराक में हैं. अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में तालिबान का नियंत्रण हो चुका है. इसके चलते इस देश में अफरा-तफरी का माहौल है. दरअसल हजारों लोग तालिबान के पहले शासन के चलते घबराए हुए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images) इसी घबराहट का नतीजा है कि काबुल एयरपोर्ट पर जबरदस्त भगदड़ देखने को मिली. अफगानिस्तान के लोग इस देश से दूर चले जाना चाहते हैं क्योंकि तालिबान के पिछले शासनकाल में महिलाओं की आजादी को निर्ममता से खत्म किया गया था. तालिबान ने सजा देने के इस्लामिक तौर तरीकों को लागू किया था. महिलाओं का अकेले निकलना बैन था. नौकरी करने पर प्रतिबंध था. बुर्का ना पहनने पर सरेआम पीटा जाता था. (अफगानिस्तान की छात्राएं स्कूल से आते हुए, 1967, फोटो क्रेडिट: Dr Bill Podlich) हालांकि अफगानिस्तान हमेशा से ऐसा नहीं था. अफगानिस्तान में एक दौर ऐसा भी था जब इस देश में आधुनिकीकरण और संस्कृति का मिश्रण देखने को मिलता था. अमेरिका के नागरिक डॉक्टर बिल पोडलिच अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ साल 1967 में अफगानिस्तान आए थे और उन्होंने इस देश के कल्चर को काफी पसंद भी किया था. वे अक्सर अफगानी लाइफस्टायल की तस्वीरें क्लिक किया करते थे. (Higher Teachers college of Kabul, 1967, फोटो क्रेडिट: Dr Bill Podlich)More Related News
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.