
कब 'मन्नत' में होगी आर्यन खान की एंट्री? जेल से बाहर आने का ये है पूरा प्रॉसेस
AajTak
शुक्रवार को जस्टिस नितिन सांब्रे के पास 40 केस हैं. आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे की टीम में काम करने वाली वकील आनंदिनी फर्नांडीस सुबह से ही जस्टिस सांब्रे के चैंबर के बाहर खड़ी हैं ताकि उन्हें जल्द से जल्द ऑर्डर की कॉपी मिल सके.
28 अक्टूबर को शाहरुख खान के 'मन्नत' में कई दिनों के तनाव के बाद खुशी का माहौल था. हो भी क्यों ना आखिर 25 दिन जेल में बिताने के बाद आर्यन खान की रिहाई पर फैसला आया. लेकिन अभी भी आर्यन के लिए आर्थर रोड जेल से मन्नत तक का सफर मीलों दूर है. क्योंकि जब तक जेल के अधिकारियों को बेल की डिटेल्ड कॉपी नहीं मिलेगी आर्यन को जेल से छोड़ा नहीं जाएगा. मन्नत तक पहुंचने में आर्यन खान को किस प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा, चलिए जानते हैं.
More Related News













