
कपिल शर्मा ने शेयर की बेटे त्रिशान की पहली फोटो, फैंस संग सेलेब्स भी हुए फिदा
AajTak
कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ 1 फरवरी 2021 को बेटे के माता-पिता बने थे. कपिल ने फैंस को इस बात की खबर दी थी, लेकिन अभी बेटे त्रिशान की तस्वीर शेयर नहीं की थी. अब फादर्स डे के मौके पर कपिल शर्मा ने दोनों बच्चों के साथ फोटो शेयर कर दी है. कपिल ने बच्चों संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पब्लिक की पुरजोर मांग पर अनायरा और त्रिशान पहली बार एक साथ.'
रविवार, 20 जून को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया गया. इस दिन दुनियाभर के लोगों ने अपने पिता के साथ समय बिताया, उन्हें याद किया और उनके नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखीं. साथ ही कई पिता ने भी अपने बच्चों को लेकर प्यार जाहिर किया. ऐसे में बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स भी पीछे नहीं थे. जहां कई सेलेब्स ने पिता की तस्वीरों को शेयर किया वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस दिन अपने बेटे से फैंस को मिलवाया. कपिल शर्मा ने शेयर की बेटे की फोटोMore Related News













