
ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की अफवाह के बीच अमिताभ बच्चन का पोस्ट, इशारों-इशारों में बताया सच
AajTak
ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की अफवाहों पर अमिताभ ने चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने बिना नाम लिए झूठी खबर फैलाने वालों पर सवाल खड़े किए हैं. बिग बी के मुताबिक ऐसे लोगों की समझ खत्म हो चुकी है जो प्रश्न चिन्ह के जोर पर कुछ भी लिख दे रहे हैं.
मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार और बेटे-बहू अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पर चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. हालांकि बिग बी ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका ये पोस्ट साफतौर पर चल रहे अलगाव की अफवाहों पर इशारा कर रहा है.
अमिताभ ने लिखा कि वो अपने परिवार के बारे में बहुत कम बोलते हैं, क्योंकि वो उनकी गोपनीयता बनाए रखना पसंद करते हैं. लेकिन उन्होंने बताया कि जबकि वो सिर्फ अटकलें हैं, जो कि वेरिफाइड भी नहीं हैं, वो रीडर के मन में संदेह के बीज बो सकती हैं और अफवाहों को हवा दे सकती हैं. अटकलों को खारिज करता उनका ये लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट ऐसे समय में आया है जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन तलाक की अफवाहों से घिरे हुए हैं.
अमिताभ ने बताया प्रश्न चिन्ह (?) का असर
अमिताभ लिखते हैं- जीवन में अलग दिखने और उसकी उपस्थिति पर विश्वास करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की जरूरत होती है. मैं परिवार के बारे में बहुत कम ही कहीं कुछ कहता हूं, क्योंकि वो मेरा है और उसकी प्राइवेसी मैं बना के रखता हूं. अटकलें तो अटकलें ही हैं. वो बिना वेरिफिकेशन के अफवाह और बनाए गए झूठ हैं. वेरिफिकेशन वो चाहते हैं जिन्हें अपने प्रोफेशन का बिजनेस चलाने के लिए एक सबूत की जरूरत होती है.
''मैं उनकी अपनी पसंद के पेशे में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा. और मैं समाज की सेवा करने के उनकी कोशिशों की तारीफ करूंगा. लेकिन झूठ.. या स्पेशली चूज की गई प्रश्नचिह्न वाली जानकारी उनके लिए कानूनी सुरक्षा हो सकती है, जो इन्फॉर्मेशन देती है. लेकिन संदिग्ध जानकारी का बीज इसी तरह बोया जाता है, उसके साथ इस प्रश्नचिन्ह का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है.
बिग बी ने आगे लिखा- जो मर्जी आए वो लिखो-एक्सप्रेस करो. लेकिन जब आप उसे क्वेश्चन मार्क के साथ फॉलो करते हैं, आप सिर्फ ये नहीं बताते कि आपका लिखा वो लेख सवालिया है, बल्कि रीडर को उस एक आर्टिकल पर अपनी सोच बनाने और एक्सपैंड करने में भी मदद करती है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.












