एक मिनट की देरी पर सैलरी काट ली, शख्स ने बॉस के खिलाफ उठाया ये कदम
AajTak
कंपनी ने वेतन कटौती के पीछे अपने 'काम नहीं, वेतन नहीं सिद्धांत' का हवाला दिया. वहीं ड्राइवर ने कंपनी पर 'मानवीय त्रुटि के लिए वेतन कटौती को "प्रतिबंध" के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, और कहा कि एक छोटी सी गलती को अनुबंध का उल्लंघन नहीं माना जाना चाहिए.
जापान का ट्रेन यातायात सिस्टम (Japan Train) दुनिया भर में अपनी सटीक टाइमिंग के लिए मशहूर है. यहां ट्रेनों का लेट होना बेहद दुर्लभ है. ट्रेन का एक मिनट भी लेट होना जापान में सुर्खियां बन जाता है. ऐसे में जब ड्राइवर की गलती से एक ट्रेन बमुश्किल मिनट भर लेट हुई तो उसकी सैलरी (Salary) से 56 पाउंड (करीब साढ़े 5 हजार) काट लेने का आदेश जारी हुआ.
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.