
'एक था टाइगर' के बाद क्यों कबीर खान ने किया टाइगर फ्रेंचाइजी से किनारा? बोले- ये सिर्फ...
AajTak
फिल्ममेकर कबीर खान ने सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर फ्रेंचाइजी से अलग होने का कारण बताया है. उनका कहना है कि वो इसकी कहानी से आगे थकना नहीं चाहते थे. वो एक फिल्म खत्म करके अगली फिल्म की जर्नी पर निकलने में यकीन रखते हैं.
सलमान खान और कटरीना कैफ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एक था टाइगर' आज कई लोगों के लिए एक आइकॉनिक फिल्म है. एक स्पाई फिल्म होने के अलावा इसकी लव स्टोरी ने भी हर किसी को इंप्रेस किया था. फिल्म के बाद इसके डायरेक्टर कबीर खान हर तरफ छा चुके थे. लेकिन जब इसका सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई, तब कबीर इसका हिस्सा नहीं थे.
आखिर क्यों टाइगर फ्रेंचाइजी से अलग हुए कबीर खान?
फैंस के मन में अक्सर ये सवाल उठा है कि आखिर क्यों कबीर खान 'एक था टाइगर' के बाद, टाइगर फ्रेंचाइजी से दूर हुए. जो फिल्म आज के समय में एक पूरे 'स्पाई यूनिवर्स' को खड़ा कर पाई, आखिर क्यों वही डायरेक्टर उससे बाहर हुए? इन सभी सवालों का कबीर खान ने जवाब दिया है. ईटाइम्स संग बातचीत में डायरेक्टर का कहना है कि वो सीक्वल बनाने में विश्वास नहीं रखते, ये सिर्फ प्रोड्यूसर्स की जरूरत होती है.
कबीर खान ने कहा, 'अगर आप मेरी फिल्मोग्राफी देखें, तो आपको उसमें एक भी सीक्वल नजर नहीं आएगा. मेरा मानना है कि सीक्वल वही हैं जो प्रोड्यूसर्स को बनाने चाहिए क्योंकि वो इसकी एक आईपी बनाते हैं. उस आईपी और उसकी सक्सेस का फायदा उठाते हैं. लेकिन एक डायरेक्टर या स्टोरीटेलर के लिए कहानी के साथ एक थकान आ जाती है.'
क्या कभी टाइगर फ्रेंचाइजी में वापस आएंगे कबीर खान?
कबीर खान आगे बताते हैं कि वो अपनी एक फिल्म पूरी करने के बाद, दूसरी फिल्म पर जाना पसंद करते हैं. वो नई कहानियों में विश्वास रखते हैं. लेकिन अगर पहली वाली फिल्म पर वापस सीक्वल के लिए आना हो, तो उन्हें कुछ ऐसा जरूरी चाहिए होता है जो उन्हें आकर्षित कर सके.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












