एक खबर और रॉकेट बना ये शेयर... 18 महीने में 63000% रिटर्न, ₹15 से 9667 रुपये पर पहुंचा भाव!
AajTak
एक शेयर ने सिर्फ 18 महीने में ही निवेशकों के 10 हजार रुपये को 36 लाख रुपये में बदल दिया है. इसने इस अवधि में 630 गुना रिटर्न दिया है, जो किसी भी उम्मीद से परे है. आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में पूरी डिटेल और आपको ये शेयर अब खरीदना चाहिए या नहीं?
शेयर बाजार में एक स्टॉक ने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है. इसने सिर्फ 18 महीने में ही मालामाल कर दिया है. इस शेयर ने इस अवधि के दौरान 15 रुपये से 9478 रुपये तक की तेजी दिखाई है. सोमवार को यह शेयर 4.04% की तेजी के साथ 9,478 रुपये पर क्लोज हुआ था. आज यह 2 फीसदी चढ़कर 9,667.55 रुपये पर पहुंच गया है. इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 9,667.55 रुपये है और 52 सप्ताह का लो लेवल 72.05 रुपये है.
18 महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 630 गुना या 63000% का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने इस शेयर में 18 महीने पहले 10 हजार रुपये का भी निवेश किया होता तो आज उसकी निवेशित रकम 36 लाख रुपये हो जाती. अभी इस शेयर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12913 करोड़ रुपये है. ROE 50 फीसदी है.
हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, उसका नाम RRP Semiconductor है. पिछले साल तक, आरआरपी सेमीकंडक्टर एक ऐसी कंपनी थी जिसके बारे में किसी ने सुना तक नहीं था. 2024 की शुरुआत में इसके शेयर 15 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जिसे निवेशकों ने ज्यादातर नजरअंदाज कर दिया था. अक्टूबर 2025 तक, यही शेयर 9,478 रुपये तक पहुंच गया, जो 63,000% से ज्यादा की अनोखी ग्रोथ है.
क्यों आई इस शेयर में इतनी तेजी? इस शानदार तेजी के बाद निवेशकों का ध्यान आरआरपी स्टॉक की तरफ आया है और सोशल मीडिया, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. छोटे निवेशकों ने इस शेयर को 'भारतीय NVIDIA' नाम दिया है और ग्लोबल चिपमेकिंग दिग्गज से इसकी तुलना की है और ज्यादातर लोग इसकी खरीदारी करना चाहते हैं. हालांकि BSE ने कहा है कि इस शेयर में यह उछाल कंपनी की आर्थिक स्थिति के अनुसार नहीं है.
स्टॉक पर स्पेशल निगरानी एक्सचेंज ने कहा है कि इतनी तेजी को कंपनी की आय या व्यावसायिक प्रदर्शन के आधार पर उचित नहीं ठहराया जा सकता है. अभी एक्सचेंज ने इस शेयर को निगरानी उपायो के तहत रखा है. इंट्राडे ट्रेडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया, 100% मार्जिन अनिवार्य कर दिया गया और दैनिक मूल्य परिवर्तन 2% पर सीमित कर दिए हैं. सरल शब्दों में कहें तो स्टॉक को लॉक कर दिया गया है.
अफवाहों का बाजार गर्म जैसे-जैसे आरआरपी के शेयर की कीमत आसमान छू रही थी, अफवाहें भी तेजी से फैल रही थीं. कथित सरकारी जमीन आवंटन, सेलिब्रिटी ऐड, और यहां तक कि क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर द्वारा कंपनी में निवेश किए जाने का दावा भी सोशल मीडिया पर किया गया.













