
एक और IPO... 8 नवंबर को खुलेगा, सिर्फ 24 रुपये में मिलेगा इस कंपनी का शेयर
AajTak
सॉफ्ट होम फर्निशिंग कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹20-₹24 तय किया है. यह कंपनी आईपीओ के जरिए ₹13 करोड़ जुटाने की तैयारी में है, जो आईपीओ के जरिए 54.18 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू जारी करेगी.
शेयर बाजार में हर दिन कोई ना कोई आईपीओ लिस्ट हो रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा कंपनियां शेयर बाजार में एंटर हुई हैं. 8 नवंबर को एक और कंपनी IPO लेकर आ रही है, जिसका प्राइस बैंड सिर्फ 24 रुपये है. यह कंपनी SME है, जो अपना आईपीओ लेकर आ रही है. यह आईपीओ नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स (इंडिया) लिमिटेड का है. कंपनी का इश्यू 12 नवंबर को बंद हो जाएगा.
सॉफ्ट होम फर्निशिंग कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹20-₹24 तय किया है. यह कंपनी आईपीओ के जरिए ₹13 करोड़ जुटाने की तैयारी में है, जो आईपीओ के जरिए 54.18 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू जारी करेगी. इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) कंपोनेंट नहीं है, यानी कोई भी प्रमोटर्स अपने शेयर नहीं बेच रहा है.
1 लॉट में होंगे 6000 शेयर रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए 6000 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा. इसका मतलब है कि 24 रुपये प्राइस बैंड के आधार पर आपको एक लॉट खरीदने के लिए कम से कम ₹144,000 लगाने होंगे. हाई नेटवर्थ वालों के लिए कम से कम लॉट साइज दो है, जिन्हें 288,000 रुपये निवेश करना होगा. आईपीओ का आधार हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 फीसदी हिस्सेदारी नॉन इंस्ट्रीट्यूशन इन्वेस्टर्स और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 13 नवंबर को होगा. नीलम लिनेन और गारमेंट्स का आईपीओ संभवतः 18 नवंबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा.
क्या करती है कंपनी? कंपनी की बात करें तो यह टेक्सटाइल सेक्टर की एक छोटी कंपनी है. इसका मुख्यालय महाराष्ट्र में है. नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स आईपीओ एक सॉफ्ट होम फर्निशिंग फर्म है जो संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए), ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में ग्लोबल ग्राहकों तक अपनी सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी रियायती खुदरा दुकानों के लिए बेडशीट, डुवेट कवर, तकिया कवर, तौलिए, दोहर, गलीचे, शर्ट और परिधान बनाने में एक्टिव है.
कंपनी के व्यवसाय को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है. कंपनी की दो विनिर्माण इकाइयां भिवंडी, ठाणे, महाराष्ट्र में स्थित हैं. कंपनी अपने उत्पाद घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को बेचती है. इसके घरेलू ग्राहकों में विजय सेल्स, अमेज़ॅन, मीशो और एमर्सन स्टोर शामिल हैं. इसके अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों में मंगलवार मॉर्निंग, टीजेएक्स, पेम अमेरिका, ओशन स्टेट जॉब लॉट, लिनक्राफ्ट ऑस्ट्रेलिया, बिग लॉट्स, 99 सेंट्स और यू.एस. पोलो एसोसिएशन जैसे स्टोर शामिल हैं. कंपनी वर्तमान में प्रतिदिन 4000 सेट बनाती है और इसकी प्रतिदिन 6000 सेट बनाने की क्षमता है.
(नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)













