
ईशा को शूट करते हुए एंजेलिना जोली व लारा दत्ता को क्यों याद करते थे प्रकाश झा?
AajTak
पिछले कुछ समय में ईशा गुप्ता की तुलना हॉलीवुड सुपरस्टार एंजेलिना जोली से होती रही है. आश्रम के सेट पर ईशा इस कंपेयर से बच नहीं पाईं, डायरेक्टर प्रकाश झा तो उसे एंजेलिना के साथ-साथ लारा दत्ता भी कहा करते थे.
प्रकाश झा की आश्रम ने सीरीज दर सीरीज दर्शकों की उम्मीदें बढ़ाई हैं. पहले और सेकेंड सीजन के सुपर सक्सेस के बाद प्रकाश ने आश्रम का तीसरा सीजन रिलीज किया है. इस सीजन से बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी जुड़ रही हैं.
आश्रम से जुड़ने पर ईशा कहती हैं, 'मैं खुद को लकी मानती हूं कि इतने सक्सेसफुल सीजन का हिस्सा बनने का मौका मिला है. इस शो की पॉप्युलैरिटी इतनी है कि सबको पता है पम्मी का रोल क्या है, निराला बाबा कौन हैं, भोपा भी दर्शकों के जेहन में रच-बस गए हैं. मैं इस सीजन में सोनिया के किरदार के रूप में जुड़ी हूं, मेरे लिए चैलेंज यही है कि मैं कैसे लोगों के दिलों पर अपनी जगह बना पाऊं. मैं अगर इस सीजन में ऐसे किरदार के साथ जुड़ी हूं कि जाहिर सी बात दर्शकों की उम्मीदें मुझसे बढ़ी होंगी. वो कहावत है न what are you bringing to the table? मैं ऐसे में पूरा टेबल ही लेकर आई हूं. मैं कोशिश यही कर रही हूं कि मुझे नोटिस जरूर किया जाए.'
Ashram 3 में नो मेकअप लुक में दिखीं 'पम्मी' को रियल लाइफ में देखा क्या? ग्लैमरस लुक देख होंगे फैन
ईशा प्रकाश झा के साथ दोबारा काम करने पर कहती हैं, 'मैंने चक्रव्यूह में प्रकाश झा सर के साथ काम किया है. सेट पर केवल उन्हीं को जानती थी. निजी जिंदगी में मैं काफी बोरिंग इंसान हूं. सेट पर भी सबने मुझे बोर ही पाया है. न किसी से ज्यादा बातचीत होती थी और न ही किसी के साथ डिनर-लंच. मैं बस शूट करती और वापस आ जाती थी. जब आप लोगों के साथ ज्यादा इंटरैक्ट नहीं करते, तो आपके पास ज्यादा खबर नहीं होती है. जब सेट पर इतने सारे लोग होते हैं न, तो आपको शांती से पूरे फोकस के साथ काम करना पड़ता है. हां लेकिन, मैंने पूरे सेट पर प्रकाश जी को बहुत तंग किया है. मैं जैसे ही सेट पर आती, वो सबको कहने लगते कि आफत की पुड़िया आ गई है. मेरा सर के साथ पुराना रिश्ता रहा है. जब मैं न्यूकमर थी, तो प्रकाश सर ने मुझे अपनी फिल्म में साइन किया था. उन पर हक समझती थी, तो शूट के दौरान अगर किरदार के साथ कोई इंप्रोवाइजेशन करना हो, तो मैं फौरन उनके पास दौड़कर चली जाती थी. सेट पर सब यही कहते थे कि ये तो सर से बिलकुल भी नहीं डरती है और सबका दिमाग खाती रहती है. सर कई बार बोलते थे कि कहीं तुम सच में सोनिया न बन जाओ, मैं कहती, हां बस अब यही बचा है. मैं तो कहती थी कि आप मुझे इंटरटेनमेंट फीस तो नहीं दे रहे हैं, मैं फ्री में आपको एंटरटेन करती थी. सेट पर ऐसी कई तस्वीरें खींची है, जिसमें सर मुझे पंखा कर रहे हैं, कहीं बार मेकअप टचअप करते नजर आ रहे हैं.'
Samrat Prithviraj Box Office Predictions: सम्राट पृथ्वीराज का विक्रम-मेजर से क्लैश, फर्स्ट डे ओपनिंग में कौन किसपर पड़ेगा भारी?













