
इरफान खान से तुलना पर बोले अभिषेक बच्चन- मैं बस डायरेक्टर के हाथों की कठपुतली हूं...
AajTak
अभिषेक बच्चन की हाल ही में आई फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' कई आलोचकों को पसंद आ रही है. कुछ लोगों ने तो फिल्म में उनकी एक्टिंग की तुलना दिवंगत एक्टर इरफान खान से कर डाली है. एक इंटरव्यू में अभिषेक ने फिल्म में उनके काम को मिल रही तारीफों के बारे में बात की है.
बॉलीवुड में आज के समय में उन एक्टर्स की कमी आ गई है, जिनकी एक्टिंग देखकर ऑडियंस उनकी दीवानी हो जाए. अब फिल्में ज्यादातर उसके बड़े स्केल, उसमें दिखाया गया एक्शन या उसमें मौजूद स्टार्स पर चलती हैं. लोगों को अब बॉलीवुड की तरफ से कोई अच्छी एक्टिंग की क्लास देने वाली फिल्म देखने को नहीं मिल रही है.
ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड वैसी फिल्में नहीं बना सकता, लेकिन ऑडियंस वो फिल्में देखने नहीं जा रही. इसके कई कारण हो सकते हैं, मगर अभिषेक बच्चन की हाल ही में आई फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' कई आलोचकों को पसंद आ रही है. हाल ही में अभिषेक ने फिल्म को लेकर मिल रही तारीफों के बारे में बात भी की है.
शूजित हैं असली ग्रैंड मास्टर
अभिषेक को उनकी नई फिल्म के लिए कई आलोचकों से तारीफ मिल रहीं है. उन्हें फिल्म में अभिषेक की एक्टिंग पसंद आई. कुछ लोगों ने तो फिल्म में उनकी एक्टिंग की तुलना दिवंगत एक्टर इरफान खान से कर डाली है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक ने फिल्म में उनके काम को मिल रही सभी तारीफों के बारे में बात की है. उनका कहना है कि वो इन सभी तारीफों के अकेले हकदार नहीं है.
अभिषेक का कहना है, 'फिल्म में मेरी एक्टिंग का मुझसे कोई लेना देना नहीं है. आज के समय में एक्टर्स को अच्छे पैसे मिलते हैं और वो लाड़ प्यार वाली कठपुतलियां होते हैं. शूजित (सिरकार) जो यहां बैठे हैं, वो हैं इस कठपुतली के ग्रैंड मास्टर हैं.' अभिषेक ने इसी बीच आगे कहा कि एक्टर्स अपने आप को अपने डायरेक्टर को समर्पित कर देना चाहिए.
'एक्टर्स खुद को डायरेक्टर को सौंप दें'

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.












