
'इंडियन आइडल 12' के आने वाले एपिसोड्स में नजर नहीं आएंगी नेहा कक्कड़, यह है वजह
AajTak
वीकेंड पर इस बार जो शो ऑनएयर होगा उसमें नेहा कक्कड़ दिखाई नहीं देंगी. खबरों की मानें तो नेहा कक्कड़ के शो की डेट्स बाकी के दूसरे प्रोजेक्ट्स के साथ क्लैश कर रही थी. उनके अपने कुछ वर्क कमिटमेंट्स थे, जिनको उन्हें पूरा करना था, इसलिए नेहा कक्कड़ ने इस बार के वीकेंड एपिसोड की शूटिंग नहीं की है.
टीवी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में सबकी फेवरेट नेहा कक्कड़ आने वाले एपिसोड्स से नदारद नजर आएंगे. इसके पीछे की वजह भी खबरों में सामने आई है. आने वाले एपिसोड्स की नेहा कक्कड़ ने शूटिंग की ही नहीं है. वीकेंड पर इस बार जो शो ऑनएयर होगा उसमें नेहा कक्कड़ दिखाई नहीं देंगी. खबरों की मानें तो नेहा कक्कड़ के शो की डेट्स बाकी के दूसरे प्रोजेक्ट्स के साथ क्लैश कर रही थी. उनके अपने कुछ वर्क कमिटमेंट्स थे, जिनको उन्हें पूरा करना था, इसलिए नेहा कक्कड़ ने इस बार के वीकेंड एपिसोड की शूटिंग नहीं की है. बता दें कि 'इंडियन आइडल 12' का 13 अप्रैल को वीकेंड एपिसोड शूट हुआ था, जिसमें नेहा नजर नहीं आईं. मुंबई में लगा है लॉकडाउन मालूम हो कि मुंबई में 15 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है. सभी टीवी और फिल्म की शूटिंग दूसरे शहरों में शिफ्ट कर दी गई है. 1 मई तक शूटिंग दूसरे शहरों में होगी, जहां स्पेशल सेट बनाया गया है. महाराष्ट्र में कोरोना केसेस में बढ़ोतरी के कारण यह कदम उठाया गया है. कई टीवी और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. वे सभी शूटिंग के लिए दूसरे शहरों के लिए रवाना हुए हैं.More Related News

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












