
इंडियन आइडल जैसे रियलिटी शोज के फॉर्मेट पर बोले कुमार सानू- जितना गॉसिप होगा, उतना TRP बढ़ेगा.
AajTak
कुमार सानू ने रियलिटी शोज के फॉर्मेट को लेकर कहा- जितना गॉसिप होगा, उतना टीआरपी बढ़ेगा. समझा करो. बड़ी बात नहीं है. टैलेंट रास्ता खोज लेता है और ये शो टैलेंट को सामने लाते हैं, लेकिन आगे क्या? इंडियन आइडल ही नहीं, हर शो ऐसे टैलेंट को पब्लिक प्लेफॉर्म पर लाते हैं.
सिंगर कुमार सानू 90s के पॉपुलर सिंगर हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट्स दिए हैं. वो कई रियलिटी शोज में गेस्ट अपीरियंस देते दिखते हैं. अब उन्होंने रियलिटी शो के फॉर्मेट और सिंगिंग स्टाइल को लेकर बात की है. रियलिटी शोज के फॉर्मेट पर कुमार सानू ने कहा येMore Related News













