
आलिया भट्ट ने योग करते शेयर किया वीडियो, लेकिन एडवर्ड पर सबकी नजर
AajTak
वीडियो में आलिया पिंक टैंक टॉप और ब्लैक लेगिंग्स पहने योग कर रही हैं. इस वीडियो में आलिया ने एडवर्ड के रिएक्शन को भी मेंशन किया है. जैसे ही आलिया योग करना शुरू करती हैं एडवर्ड आता है और आलिया को देख सोचने लगता है कि 'ये क्या हो रहा है'.
आलिया भट्ट ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर अपना पहला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया BTS Butter की धुन पर अलग-अलग योगासन करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दिलचस्प बात उनके योगासन ही नहीं बल्कि आलिया का पालतू बिल्ला एडवर्ड भी है. एक्ट्रेस का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर ट्रेंड हुई आलियाMore Related News













