
आथिया शेट्टी की फोटो पर KL Rahul का कमेंट, बढ़ रहीं नजदीकियां
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और के एल राहुल की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं. लव कपल को साथ में कई बार स्पॉट किया गया है. आथिया शेट्टी आपनी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनकी हर फोटो पर फैंस प्यार लुटाते नजर आते हैं, प्यार भरे कमेंट की बौछार भी होती लेकिन उनकी तस्वीर पर सबसे खास कमेंट केएल राहुल का होता है.
स्टनिंग आथिया शेट्टी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं लेकिन हमेशा की तरह आथिया के रूमर्ड बॉयफ्रेंड तस्वीरों पर रिएक्ट करना नहीं भूले. के एल राहुल ने स्टार इमोजी के साथ की तस्वीरों को लाइक किया है.
More Related News













