
आतंकी देश का असली हाल? जितना PAK के पास फॉरेक्स रिजर्व, उससे 4 गुना भारत एक महीने में करता है खर्च!
AajTak
India Vs Pakistan Power: इकोनॉमी से लेकर सैन्य बल और विदेशी मुद्रा भंडार तक पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत से बहुत पीछे है. World Bank ने यहां तक अनुमान लगाया है कि पाकिस्तान की 74 फीसदी जनता इस साल के अंत तक भुखमरी के कगार पर चली जाएगी.
भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच बीते 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसारन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से तनाव है. यह तनाव अब और बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार गीदड़भभकी आ रही हैं, लेकिन अगर आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तान भारत का मुकाबला करने के लिए दूर-दूर तक नहीं टिकता.
इकोनॉमी से लेकर सैन्य बल और विदेशी मुद्रा भंडार तक पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत से बहुत पीछे है. World Bank ने यहां तक अनुमान लगाया है कि पाकिस्तान की 74 फीसदी जनता इस साल के अंत तक भुखमरी के कगार पर चली जाएगी. वहीं महंगाई भी इतनी ज्यादा है कि जरूरत की चीजें जैसे- आटा, चावल से लेकर दूध तक खरीदने के लिए कई गुना पैसे देने पड़ते हैं.
भारी कर्ज में डूबा है पाकिस्तान पाकिस्तान आर्थिक (Pakistan Economy Crisis) तौर पर बर्बाद हो चुका है, जिसका बड़ा कारण पाकिस्तान द्वारा फैलाया जा रहा आतंकवाद है. पर्दे के पीछे से पाकिस्तान आतंकवाद को हमेशा से बढ़ावा देता आ रहा है, जिस कारण उस देश की तरक्की तो छोड़िए खर्च चलाने के लिए पैसे भी नहीं बच रहे हैं. पाकिस्तान पर भारी कर्ज (Debt on Pakistan) है, जिससे उसे उबरने में ही सैकड़ों साल लग जाएंगे. पाकिस्तान पर 70.36 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये का कर्ज है.
भारत और पाकिस्तान के ये आंकड़े भी देखें
ये है पाकिस्तान का असली सच













