
आखिर कौन हैं वो लोग... जिनके पास हैं 8202 करोड़ रुपये के 2000 के नोट, RBI ने दिया बड़ा अपडेट
AajTak
RBI On Rs 2000 Note : केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोट नवंबर 2016 में तब पेश किए गए थे, जब सरकार ने चलन में मौजूद 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था. इसके बाद बीते साल 19 मई 2023 को इन्हें बंद करने का फैसला किया गया था.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए वित्तीय वर्ष में बीते साल सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये (Rs 2000 Note) के गुलाबी नोटों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. चलन से बाहर होने के करीब 11 महीने बाद भी हजारों करोड़ मूल्य के ये बड़े नोट बाजार में मौजूद हैं, जिनकी वापसी अभी तक नहीं हो सकी है. रिजर्व बैंक के द्वारा 1 अप्रैल को इन नोटों का ताजा डाटा जारी किया है और इनके मुताबिक, अभी भी लोग 8202 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अपने पास रखे हुए हैं.
97.69% गुलाबी नोटों की हुई वापसी
पीटीआई के मुताबिक, RBI द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों को देखें तो सर्कुलेशन से बाहर किए जा चुके 2,000 रुपये के कुल नोटों में से करीब 97.69 फीसदी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं. लेकिन, अभी भी 2.31 फीसदी नोटों को लोग दबाए बैठे हैं, जिनकी वापसी नहीं हो सकी है. ये बाकी बचे 2000 रुपये के नोटों की वैल्यू 8,202 करोड़ रुपये है.
बीते साल 19 मई को हुए थे बंद
रिजर्व बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी (Clean Note Policy) के तहत बीते साल सर्कुलेशन में मौजूद सबसे ज्यादा मूल्य के इस 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था. 19 मई 2023 को मार्केट में कुल 3.56 लाख करोड़ की मूल्य के 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में मौजूद थे, जबकि बीते साल के आखिर में 29 दिसंबर 2023 को ये आंकड़ा घटकर सिर्फ 9,330 करोड़ रुपये रह गया था. इस हिसाब से देखें तो तीन महीने की अवधि में 2000 रुपये के नोटों की वापसी की रफ्तार खासी धीमी रही है.
लगातार बढ़ाई गई वापसी की डेडलाइन













