
अर्जुन बिजलानी ने वीडियो कॉल पर सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
AajTak
अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पत्नी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं और पत्नी इसे सुनकर इमोशनल होती दिखाई दे रही हैं. अर्जुन ने पत्नी नेहा संग अपनी शादी की सालगिरह वीडियो कॉल के जरिए सेलिब्रेट की है.
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इस समय साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हैं. वह स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' के कंटेस्टेंट बने हैं. 20 मई में एक्टर पत्नी नेहा स्वामी संग अपनी शादी की आठवीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पत्नी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं और पत्नी इसे सुनकर इमोशनल होती दिखाई दे रही हैं. अर्जुन ने पत्नी नेहा संग अपनी शादी की सालगिरह वीडियो कॉल के जरिए सेलिब्रेट की है. पत्नी नेहा ने शेयर किए वीडियोज अर्जुन बिजलानी की पत्नी ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें एक्टर, नेहा संग वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट होते नजर आ रहे हैं. बेटे अयान ने भी पेरेंट्स को किस कर शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी है. कपल ने एक-दूसरे से कनेक्ट कर सेलिब्रेट किया है. इसके अलावा अर्जुन बिजलानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी मेरी रॉक, मेरी रॉकस्टार, मेरी पार्टनर इन क्राइम. पहली एनिवर्सरी है, जिसमें हम साथ नहीं हैं, साथ सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन जब मैं वापस आ जाऊंगा तो हम सेलिब्रेट करेंगे. खूब-खूब प्यार और हां तुम रोना नहीं. हम दोनों को शादी के आठ साल मुबारक."More Related News

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.












